जिला कोरोना मुक्त जरूर हुआ है लेकिन लापरवाही पड़ सकती है भारी – सीएमओ

अमेठी

अमेठी,जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि शादी और समारोह में जाने पर लोग मास्क की अनिवार्यता भूलने लगे हैं । इससे कोविड संक्रमण पुनः फैलने की आशंका है । आस-पास के जिलों में कोविड के कुछ एक केस मिलने से चिंता और बढ़ रही है। मास्क न केवल कोविड से बचाता है, बल्कि अन्य कई प्रकार के संक्रमण से भी रक्षा करता है |
जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दुबे ने कहा कि सभी लोग बाहर निकलें तो मास्क अवश्य पहनें। जिला कोविड मुक्त जरूर हुआ है लेकिन लापरवाही भारी पड़ सकती है ।सीएमओ ने बताया कि जनपद कोविड मुक्त अवश्य
हो चुका है । लेकिन देश और प्रदेश अब भी कोविड मुक्त नहीं हुआ है। शादी-ब्याह व अन्य समारोहों में शामिल होने के लिए दूर-दराज से लोगों का आना जाना हो रहा है जिससे संक्रमण के फैलने की आशंका है । मौसम में बदलाव के साथ वायरल फीवर के मामले भी सामने आ रहे हैं । अगर लोग समारोहों में मास्क लगा कर मिलें तो दोनों प्रकार के संक्रमण से बचाव हो सकता है । मास्क लगाने से टीबी जैसी बीमारियों का भी संक्रमण नहीं फैलता है ।डॉ. दूबे ने बताया कि लोग कपड़े का धुलने योग्य थ्री लेयर मास्क लगा सकते हैं और चाहें तो सर्जिकल मास्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन सर्जिकल मास्क का इस्तेमाल एक दिन से ज्यादा नहीं करना चाहिए । उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मास्क का इस्तेमाल सावधानी के साथ करना है । नाक और मुंह ढंका होना चाहिए। खाना खाते समय लोगों से दूरी बना कर मास्क उतारें और खाना खाने के बाद पुनः मास्क पहन लें । मास्क के ऊपरी भाग को नहीं छूना है।सीएमओ ने बताया कि कुछ समारोह में तो हैंडवॉश का इंतजाम रहता है लेकिन कुछ स्थानों पर यह प्रबंध नहीं रहता है । ऐसे में ढेर सारे लोग सिर्फ हाथ सादे पानी से धुल कर खाद्य पदार्थों का सेवन कर रहे हैं । यह काफी घातक प्रवृत्ति है । अगर किसी समारोह में जा रहे हैं तो एहतियातन हैंडवॉश या सेनेटाइजर साथ रख सकते हैं । हाथों को साबुन पानी से 40 सेकेंड तक धोने या फिर सेनेटाइज करने के बाद ही खाद्य पदार्थों का सेवन करना है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *