जनपद में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का 45635 गर्भवती महिलाओं ने उठाया लाभ

अमेठी

 

अमेठी । प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ प्रथम बार गर्भधारण करने वाली गर्भवती महिलाओं को 730 दिनों तक 3 किस्तों में प्रथम किस्त में 1000, दूसरे किस्त में 2000 और तीसरी किस्त में 2000 की धनराशि मिल सकेगा। यदि कोई महिला लाभार्थी गर्भधारण के समय योजना का फॉर्म नही भर पाती है, तो उसके द्वारा बच्चे के जन्म से 460 दिनों के भीतर योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। जिले में अब तक प्रथम बार गर्भधारण करने वाली 45635 गर्भवती महिलाओं को 150965000 रुपए की धनराशि महिला लाभार्थी के खाते में राज्य स्तर से सीधे खाते में भेजी जा चुकी है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं परिवार कल्याण के नोडल अधिकारी डॉ नवीन मिश्रा ने बताया कि योजना संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए राज्य सरकार द्वारा लाभार्थियों की सुविधा के लिए टोल फ्री नंबर 7998799804 संचालित किया जा रहा है। साथ ही जिले में समस्त चिकित्सा स्वास्थ इकाइयों पर जाकर लाभार्थी अपना फॉर्म महिला का आधार कार्ड, महिला के पति का आधार कार्ड ,महिला लाभार्थी की बैंक का विवरण के साथ क्षेत्रीय एनएम के द्वारा बनाया गया एमसीपी की छायाप्रति को जमा कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए क्षेत्रीय आशा के द्वारा उक्त लाभार्थी को चिंहित कर योजना का फार्म भरकर संबन्धित क्षेत्र की चिकित्सा इकाइयों पर जमा किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *