जगदीशपुर में शुकुल बाज़ार पर मीडिया कार्यालय पर झंडा रोहण

अमेठी

ब्यूरो रिपोर्ट – प्रेम कुमार शुक्ल, अमेठी

स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर जनपद अमेठी के जगदीशपुर में शुकुल बाज़ार रोड स्थिति मीडिया कार्यालय पर झंडा रोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झंडा रोहण के पश्चात श्री अदनान चौधरी की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण पत्रकार एशोसिएशन उत्तर प्रदेश से मुख्य अतिथि श्री डॉ. राजेन्द्र पांडेय “आदर्श” जिला अध्यक्ष अमेठी व विशिष्ट अतिथि श्री राकेश गिरि जिला अध्यक्ष बाराबंकी रहे। संगोष्ठी के बाद पत्रकारों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ.प्र. की ब्लॉक कार्यकारिणी जगदीशपुर का गठन किया गया। जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष एस. बी. सिंह, ब्लॉक उपाध्यक्ष मेराज ख़ान, ब्लॉक महासचिव अंकित यादव तथा अफसर अली व दिनेश कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया। इस अवसर पर चौधरी सलमान नदवी, विजय कुमार श्रीवास्तव, रीतू सिंह, मोतीलाल मौर्य, फिरोज अहमद, शिवम कुमार, उसमान ख़ान, बिलाल अहमद, मायाराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *