उत्तर प्रदेश के बाहुबली बसपा विधायक मुख्तार अंसारी आज ऐंबुलेंस मामले में बाराबंकी की विशेष सत्र न्यायाधीश एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए. कोर्ट नंबर 10 की इंचार्ज मौसमी मदेशिया की कोर्ट में बांदा जेल से वर्चुअल सुनवाई के दौरान मुख्तार अंसारी ने बेहद गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी हत्या के लिये पांच करोड़ की सुपारी दी गई है.
मुख्तार अंसारी के मुताबिक उसे सूचना मिली है कि किसी को उसकी हत्या करने के लिये कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि जो मेरी हत्या कर देगा, उसके घर 5 करोड़ रुपया पहुंच जाएगा. इसके अलावा उसके सारे मुकदमे भी खत्म कर दिए जाएंगे. कोर्ट में वर्चुअल सुनवाई के संबंध में मुख्तार अंसारी के वकील रणधीर सिंह सुमन ने यह जानकारी दी.