बिजली विभाग ने वसूली का अपनाया नया तरीका, एक लाख बकाया तो घर पहुंचेगी पुलिस, बोलेंगे-तत्काल जमा कीजिए बिल

उत्तर प्रदेश गोरखपुर लखनऊ समाचार

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर मंडल में कुल बकाया 478 करोड़ 61 लाख रुपये है। इन उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में भी रुपये जमा करने के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। उपभोक्ताओं से रुपये जमा कराने के लिए बिजली निगम के अभियंता और कर्मचारी कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। अब बिजली निगम ने पुलिस की धमक दिखाकर रुपये वसूलने की रणनीति बनायी है
बिजली विभाग ने वसूली का अपनाया नया तरीका, एक लाख बकाया तो घर पहुंचेगी पुलिस, बोलेंगे-तत्काल जमा कीजिए बिल
जेई के साथ पहुंचेंगे प्रभारी निरीक्षक और सिपाही

बकायेदारों से बिल जमा कराने के लिए बिजली निगम अब पुलिसकर्मियों को भेजेगा। बिजली निगम की विजिलेंस टीम को एक लाख या इससे ज्यादा के बकायेदारों से वसूली की जिम्मेदारी दी गई है। विजिलेंस के अवर अभियंता (जेई) और प्रभारी निरीक्षक सिपाहियों के साथ बकायेदार के घर पहुंचेंगे। बकायेदारों से तत्काल भुगतान को कहेंगे।

यदि भुगतान नहीं हो पा रहा है, तो उपभोक्ता का कनेक्शन काटकर सूचना संबंधित उपकेंद्र को देंगे। बकाया जमा होने तक कनेक्शन का पर्यवेक्षण भी किया जाएगा। बिजली निगम के गोरखपुर जोन प्रथम और गोरखपुर जोन द्वितीय में 25 हजार 709 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर एक लाख रुपये से ज्यादा का बकाया है।

इन पर कुल बकाया 478 करोड़ 61 लाख रुपये है। इन उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना में भी रुपये जमा करने के लिए पंजीकरण नहीं कराया है। उपभोक्ताओं से रुपये जमा कराने के लिए बिजली निगम के अभियंता और कर्मचारी कई बार प्रयास कर चुके हैं लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। अब बिजली निगम ने पुलिस की धमक दिखाकर रुपये वसूलने की रणनीति बनायी है। इसके बाद विजिलेंस को जिम्मेदारी दी गई।

सूची लेकर जा रही है टीम

विजिलेंस की टीम बकायेदारों की सूची लेकर संबंधित परिसर में पहुंच रही है। सोमवार को खोराबार क्षेत्र में एक लाख रुपये से ज्यादा के पांच बकायेदारों का कनेक्शन काटा गया। विजिलेंस के अभियंता अंकित श्रीवास्तव ने कहा कि बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है।

यहां इतने बकायेदार

खंड-उपभोक्ता- कुल बकाया

  • बरहज-376- 5.53
  • देवरिया- 2,369-50.38
  • गौरी बाजार-962-14.65
  • सलेमपुर-771-15.40
  • आनंदनगर-404-7.14
  • महराजगंज-866-14.28
  • नौतनवा-44-67.93
  • निचलौल-516-12.57
  • हाटा -797-12.31
  • कुशीनगर-1,230-21.90
  • पडरौना-1,283-21.41
  • सेवरही-743-11.43
  • चौरी चौरा-1,302-21.24
  • ग्रामीण प्रथम- 1,182-20.78
  • कैंपियरगंज-677-10.74
  • ग्रामीण द्वितीय- 1,751-29.10
  • कौड़ीराम-2,292-35.61
  • सिकरीगंज-1,512-22.56
  • टाउनहाल-2,372-53.70
  • बक्शीपुर-2,539-66.83
  • मोहद्दीपुर-609-12.72
  • राप्तीनगर-510-10.37
  • कुल -25,509-478.61

(नोट- बकाया करोड़ में..)