इण्टरनेट / VOIP कॉल कर व्यापारी से रू0- 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 साइबर क्राइम सेल/ थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर दिनांक 20-09-2021

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व क्षेत्राधिकारी अपराध जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में सिकरीगंज के व्यवसायी को आनलाइन एप/ वेबसाइट के माध्यम से विदेशी नम्बर से इण्टरनेट / VOIP कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगने व फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पर अपराधियो की पहचान व रोकथाम हेतु साइबर क्राइम सेल टीम को लगाया गया था । जिसके क्रम में तकनीकी विश्लेषण से इण्टरनेट/ VOIP कॉल कर 20 लाख की फिरौती मांगने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को साइबर क्राइम सेल व थाना सिकरीगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम के साथ पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

घटना का अनावरणः-
मु0अ0सं0 104/21 धारा 387, 507 भादवि0 थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर।

बरामदगी:-
घटना में प्रयुक्त मोबाइल सेट (Realme C-2)- 01 अदद व सिम- 01 अदद ।

अभियुक्तगण का नाम, पता :-
1. दुर्गेश उर्फ हनुमान शुक्ला पुत्र नरसिंह उर्फ फन्ने शुक्ला निवासी ग्राम शुक्लपुरा पोस्ट असौजी बाजार थाना सिकरीगंज जपनद गोरखपुर।
2. उत्कर्ष उर्फ विपुल पुत्र उमाशंकर निवासी ग्राम शुक्लपुरा पोस्ट असौजी बाजार थाना सिकरीगंज जपनद गोरखपुर।

घटना का प्रकार
1.दुर्गेश उर्फ हनुमान शुक्ला पुत्र नरसिंह उर्फ फन्ने शुक्ला

अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि मेरे गांव के उत्कर्ष उर्फ विपुल कुमार द्वारा मेरे मोबाइल में फेक काल एप डाउनलोड करके कहा कि इससे किसी को गाली/धमकी दोगे तो तुम्हे कोई पकड़ नही पायेगा। इस मोबाइल ऐप से मैने सिकरीगंज के व्यवसायी को काल करके 20 लाख रूपये की फिरौती मांगी थी, न देने पर गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी थी।

2.उत्कर्ष उर्फ विपुल पुत्र उमाशंकर

अभियुक्त ने पूछतांछ में बताया कि मेरे गांव के दुर्गेश उर्फ हनुमान शुक्ला मेरे पास आये और कहे कि मुझे एक फर्जी सिम चाहिये गाली/धमकी देनी है जिससे मै पकड़ न जाऊ तो मैने कहा कि मेरे पास फर्जी सिम नही है, लेकिन मै एक मोबाइल ऐप डाउनलोड कर दूंगा जिससे तुम किसी को गाली/धमकी दोगे तो तुम्हे कोई पकड़ नही पायेगा। फिर मैने हनुमान की मोबाइल में फेक काल एप डाउनलोड करके एक काल करके दिखाया। उसके बाद हनुमान ने व्यवसायी को काल करके रू0 20 लाख की फिरौती की मांग की, न देने पर गोली मार कर हत्या करने की धमकी दी। जिसके बाद मैने इसके मोबाइल से उस ऐप को डिलीट करा दिया ।

पुलिस टीम का नामः-
1. थानाध्यक्ष श्री राजेन्द्र मिश्र थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर मय टीम ।
2. उ0नि0 श्री विन्ध्याचल शुक्ला, थाना सिकरीगंज जनपद गोरखपुर ।
3. उ0नि0 श्री महेश कुमार चौबे, प्रभारी साइबर सेल, गोरखपुर ।
4. सी0सी0ओ0 शशिशंकर राय, साइबर सेल गोरखपुर ।
5. सी0सी0ओ0 शशिकान्त जायसवाल, साइबर सेल गोरखपुर ।
6. म0आ0 नीतू नाविक, साइबर सेल गोरखपुर ।
7. म0आ0 दिव्या अग्निहोत्री, साइबर सेल गोरखपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *