ग्रामीण स्तर से प्रतिभावान खिलाड़ियों की नर्सरी की जाएगी तैयार- एडीजी जोन

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर

 

संभावित गोरखपुर क्रिकेट महोत्सव 10 अक्टूबर से

गोरखपुर। एडीजी जोन व पूर्व रणजी उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के सदस्य अखिल कुमार ने बाबा गंभीर नाथ प्रेक्षागृह में प्रेस वार्ता कर पूर्वांचल के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों की नर्सरी तैयार करने के लिए जनपद के 1294 गांव में गांव के मुखिया ग्राम प्रधान द्वारा बेहतर खिलाड़ियों का चयन कर खेल को संपन्न कराएंगे तत्पश्चात निखर हुए खिलाड़ियों का चयन ब्लॉक स्तर पर करते हुए उसमें से उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन जिला स्तर पर चयन कर राज्य एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि पूर्वांचल के खिलाड़ियों की सहभागिता राज्य व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नगड्य है उत्तर प्रदेश रणजी क्रिकेट टीम में भी पूर्वांचल के क्रिकेट खिलाड़ियों का कोई स्थान नहीं है खेल सुविधाओं का विकास एवं खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा को निखारने हेतु उचित मंच उपलब्ध कराना अत्यंत ही आवश्यक है गोरखपुर जनपद के क्रिकेट खिलाड़ियों को सुरक्षित माहौल व सुविधा प्रदान कर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री जी के विचारों को चरितार्थ करने हेतु गोरखपुर क्रिकेट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत सर्वप्रथम जनपद के 4 विकास खंड गोला खजनी जंगल कौड़िया भरोहिया का चयन किया गया है बाद में जनपद के समस्त विकासखंड के ग्राम पंचायतों को इस वृहद प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा यह प्रतियोगिता लेदर बॉल से अंडर-19 20-20 प्रतियोगिता होगी जिसमें 11 से 19 वर्ष तक के जनपद गोरखपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी खिलाड़ी केवल भाग ले सकेंगे उक्त प्रतियोगिता पीपीपी मॉडल आधारित होगी जिसका वित्तपोषण स्पॉन्सर के द्वारा किया जाएगा प्रशासन क्रिकेट महोत्सव के आयोजन में प्रमुख भूमिका निभाएगा प्रत्येक ग्राम पंचायतों में उसी ग्राम पंचायत के खिलाड़ी एक क्रिकेट टीम का गठन ग्राम पंचायत स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा लेबल वन अवसर पर ग्राम पंचायतों का न्याय पंचायत अनुसार समूह बनाकर उनके बीच राउंड रोबिन आधार पर मैच कराया जाएगा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित मापदंड के आधार पर सुनकर level-2 अस्तर की न्याय पंचायत की टीम का गठन किया जाएगा पुणे पंचायत की टीमों के बीच एक राउंड रोबिन के आधार पर मैच आयोजित कराया जाएगा level-2 स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को निर्धारित मापदंड के आधार पर चुनकर लेवल 3 स्तर की विकासखंड स्तर की टीम का गठन किया जाएगा लेवल 3 असर की टीमों के बीच जनपद स्तर पर मैच आयोजित कराए जाएंगे जिनमें खिलाड़ियों को मार्गदर्शन देने हेतु कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सभी सुविधाओं से संतृप्त राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने में मदद की जाएगी खिलाड़ियों को खेलने हेतु क्रिकेट किट की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जाएगी। क्रिकेट महोत्सव के शुभारंभ होने की अनुमानित तिथि 10 अक्टूबर 2021 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *