गगहा थाने क्षेत्र में शादी समारोह शामिल युवक की वाइक चोरी

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर देवरिया

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

देवरिया जनपद के एकौना थाना क्षेत्र के बैदा निवासी राम सुरेमन 21 जून की रात गगहा थाना क्षेत्र के राजपुर निवासी अजय के घर शादी समारोह में भाग लेने आया था वह अपनी हीरो एच एफ डिलक्स वाइक खड़ी कर दरवाजे पर पहुंच जलपान कर निमंत्रण देकर वापस गाड़ी के पास गया तो वाइक गायब थी इधर उधर काफी ढूंढने के बाद गगहा पुलिस को इसकी लिखित तहरीर दी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
*वहीं दूसरी घटना में बीती रात चोरों ने दो भैंस गायब किया*

गगहा थाना क्षेत्र के देमुसा निवासी इंद्रजीत निषाद पुत्र हीरा निषाद अपने घर के बरामदे में भैंस बांध कर सो गए थे तभी रात में लगभग दो बजे दो भैंस जिसकी कीमत लगभग एक लाख रुपए होगी, चोरों ने रात में ही खोल कर गायब कर दिया। तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर गगहा पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस टीम आई भी थी जिसमें जॉच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *