चोरी की घटना से क्षेत्र मे फैला दहशत
गोला बाज़ार गोरखपुर 12नवम्बर
गोला थाना क्षेत्र के ग्राम हटवा दुबे का पूरा में बीती रात चार घरों में व गांव के बगल कोहड़ गांव में एक घरमे चोरोने अपना हाथ साफ कर लाखों का समान व नगदी उठा ले गए । चोरी की इस घटना से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए है। सूचना पर 112 नम्बर के पुलिस की वाहन पहुची थी ।पीड़ित गृहस्वामियों ने घटना की सूचना मुकामी थाने पर दे दिया है।समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नही हुआ था।
प्राप्त बिबरन के अनुसार बीते गुरुवार की रात में ग्राम हटवा दुबे पूरा में चोरों का कहर टूट पड़ा ।हरिजन बस्ती में प्रदीप चन्द्रप्रकाश व राम प्रीत के घर का सारा समानव नगद रुपये उठा ले गए ।वही गाव के ही सुनील दुबे के घर पर भी चोरो का कहर टूट पड़ा ।और उनके घर मे रखा जेवरात नगद रुपये व गृहस्ती के सामान उठा ले गए। वही बगल के गांव कोहड़ी में भी हनुमान यादव के घर मे घुसकर चोरों ने घटना को अंजाम देते हुए लाखो रुपये के समान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना रात में ही पीड़ित लोगों ने गोला पुलिस को दिया ।112 नम्बरकी गाड़ी घटना स्थल पर पहुची थी ।शुक्रवार को पीडित लोगो ने थाने पर पहुच कर लिखित तहरीर दिया । समाचार लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नही हुआ था। पुलिस का कहना था कि घटना की लिखित तहरीर मिल गयी है ।जांच कर कार्यवाही की जाएगी।