गोलाबाजार गोरखपुर 12 नवम्बर।
गोला थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिव्यांग के घर जाकर गांव का ही एक युवक छेड़खानी करने लगा। जब महिला ने मना किया तो उसकी पिटाई कर दी।
पीड़िता ने तहरीर में लिखा है कि उसके पति दिव्यांग हैं। शुक्रवार को सुबह घर पर अकेली थी। मौका देखकर गांव का एक युवक आ गया और छेड़खानी करने लगा। जब मैंने मना किया तो उसने मुझे पीट दिया। वह ऐसा गांव के कई महिलाओं के साथ कर चुका है। इस संबंध में कोतवाल केके राणा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल पहुंच के बाहर बता रहा था जबकि सीओ जगतनारायण कन्नौजिया का कहना है कि मैं बाहर हूँ मुझे जानकारी नहीं है।