गोलाबाजार, गोरखपुर। गोला क्षेत्र के गोला – कौड़ीराम मुख्य सड़कमार्ग पर बर्राह से डाड़ी बाजार तक किनारे खड़े अनेकों पेड़ सुख चुके है । जिनकी डालियाँ अपने आप टूट कर सड़क पर गिर रही है। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोगों के साथ कभी भी दुर्घटना का भय बना हुआ है । इन सूखे खड़े पेड़ो को दुर्घटना से बचाव के लिए रतनप्रकाश दूबे और अनन्त शुक्ल ने गोला एसडीएम को एक आवेदन देकर कटवाने की मांग की है।
द्वय लोगो ने अपने द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में लिखा है कि बर्राह से लेकर डाड़ी बाजार तक सड़क के किनारे अनेक सुखे पेड़ पड़े हुए हैं। जिनकी डालियां सड़ कर सड़क पर टूट कर गिर रही है। जिससे आम जनमानस के उपर जान माल का खतरा बना हुआ है। साथ ही कई दुर्घटनाएं भी हो चूकी है। और राहगीर चोटिल भी हो चूके है, ।सूखे पेड़ो को जनहित में कटवाना अति आवश्यक है।
इस प्रकरण में एसडीएम गोला ने कहा कि आवेदन पत्र मिला है।। सम्बोधित विभाग को जांच कर उचित कार्यवाही करने हेतु भेज दिया गया है।.
