गोलाबाजार, गोरखपुर ।
गोला तहसील के बेंडरो ने आल यू पी स्टाम्प वेंडर्स एसोसिएशन के आवाहन पर शुक्रवार को हड़ताल पर रहते हुए पांच सूत्रीय ज्ञापन एस डी एम / तहसीलदार गोला को सौपा।
ज्ञापन में लिखा गया है कि प्रदेश में ई स्टैम्प पेपर की फोटो कॉपीस्कैनिंग करते हुए राजस्व की चोरी हो रही है।जिसे रोकने हेतु आम जनमानस द्वाराआसानी से पहचाना जाने वाला सुरक्षा फीचर्स लगाया जाना आवश्यक है स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन राजस्व क्षति रोकने में सक्षम नही है। प्रदेश के वेंडरों का आई डी कार्ड शीघ्र जारी किया जाय
।एक लाख के सापेक्ष 250 रुपये कमीशन स्टॉक होल्डिंग कारपोरेशन से दिलाया जाय। फिजिकल स्टाम्प पेपर व ई स्टाम्प समानांतर निरन्तर रखा जाय।फिजिकल स्टॉम्प पेपर में राजस्व चोरी की संभावना नही है। कोषागार के माध्यम से साफ्ट वेयर डबलप करते हुए स्टाम्प बिक्री कराई जाए। स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन के अंतर्गत अब ई स्टम्पिंग करना मुश्किल व असुरक्षित है।
ज्ञापन एस डी एम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार जयप्रकाश ने लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।