ब्यूरो प्रमुख- एन. अंसारी
गोरखपुर। जिला अधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एस.पी. सिटी महोदय के पर्येवक्षण में क्षेत्राधिकारी कोतवाली महोदय के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 2 राकेश कुमार त्रिपाठी,आबकारी निरीक्षक सेक्टर 01 अरविंद कुमार मिश्रा थाना राजघाट एंव प्रवर्तन टीम गोरखपुर की फोर्स के साथ संयुक्त रुप से थाना राजघाट क्षेत्र के ग्राम चकरावल में स्थित अमरूतानी बाग में अवैध रूप से हो रहे कच्ची शराब के निष्कर्षण के रोकथाम हेतु जेसीबी एंव ड्रोन कैमरा की मदद से दबिश दी गई जिसमें एक व्यक्ति जिसका नाम गौरी शंकर पुत्र राजनाथ निवासी ग्राम अचियापार थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर व एक महिला माया देवी पत्नी मंगरु निवासी ग्राम चकरावल अमरूतानी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर द्वारा अवैध रूप से बनाए जा रहे कच्ची शराब व उपकरण सहित पकड़े गए उनके पास से करीब 800 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब व अवैध शराब बनाने के उपकरण तथा करीब 200 कुंटल लहन जेसीबी के सहयोग से नष्ट किया गया । मौके पर ही गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एंव आइपीसी को धाराओं में विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।