जल जीवन मिशन के तहत हितग्राहियों ने लिया प्रशिक्षण

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर

केन्द्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजनाओं के हितग्राहियों के क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर करूणेश प्रताप ने गगहा ब्लाक की सभी ग्राम पंचायतों के शामिल हितग्राहियों को प्रशिक्षित किया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत बीमारियां दुषित जल से ही होती है। सरकार 2024 तक हर घर को स्वच्छ और शुद्ध जल पहुंचाने का निर्णय लिया है जिसमें आप सभी की भी जिम्मेदारी है।प्रशिक्षण प्राप्त कर हर घर को शुद्ध व स्वच्छ जल मुहैया कराएंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, सदस्यगण, रोजगार सेवक, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल,जिला पंचायत सदस्य व सामाजिक कार्यकर्ता को हिस्सा लेना है।ताकि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में हर घर को शुद्ध व स्वच्छ जल देने का सरकार का सपना साकार हो सके।इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर करूणेश प्रताप, सहयोगी संगम कुमार, हरिकेश, ग्राम प्रधान अनिल शाही,हेरी,राम नगीना, कुलदीप शाही, किसान नेता दिलीप दूबे,मोहन कुमार, मनीष कन्नौजिया सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *