मधुबाला का सहायक अभियोजन अधिकारी पद पर हुआ चयन

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर


गगहा क्षेत्र के हरपुर हरिपरापार निवासी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत डा विनोद दूबे की पुत्री मधुबाला दूबे का विहार में सहायक अभियोजन अधिकारी के पद पर चयन होने से क्षेत्र में खुशी का लहर व्याप्त है मधुबाला की प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही प्राथमिक विद्यालय पर हुआ था बाबा स्व गिरिजेश दूबे प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे उनके द्वारा शिक्षा के साथ संस्कार भी दिया गया था जो आज फलीभूत हो रहा है।हाई स्कूल व इण्टर ए डी राजकीय कन्या इंटर कालेज गोरखपुर ला सेन्ट एन्डयूज कालेज गोरखपुर से किया था इनकी बड़ी बहन विनीता दूबे एम बी ए व छोटा भाई सिविल बी टेक माता बैजयंती देवी गृहिणी होते हुए भी परिवार का पूरा ख्याल रखते हुए बच्चों में शिक्षा के साथ एक अच्छा संस्कार भी दिया।इनके चयन पर क्षेत्र के प्रसिद्ध नाथ दूबे,विजय नारायण दूबे, गुड्डू दूबे, विरेंद्र दूबे, घनश्याम तिवारी, इन्द्र जीत ओझा सहित अनेकों लोगों ने बधाई दी।