शि टो र्यु कराटे के प्रेसिडेंट मिस्टर चंद्र प्रकाश मौर्य द्वारा सांसद रवि किशन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया

उत्तर प्रदेश खेल समाचार गोरखपुर

द्वितीय रीजनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 5 नवंबर 2023 को गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस में बोधिधर्मन मार्शल आर्ट द्वारा आयोजित किया गया।

इस चैंपियनशिप में गोरखपुर के शि टो र्यु कराटे के प्रेसिडेंट मिस्टर चंद्र प्रकाश मौर्य* द्वारा 13 बच्चों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल किया गया।
*मुइथाई संगठन के प्रेसिडेंट मिस्टर दीप मौर्य द्वारा* 15 बच्चों को इस प्रतिस्पर्धा में शामिल कराया गया। जिनके नाम निम्न हैं, समक्ष मौर्य गोल्ड मेडल और सिल्वर, सार्थक मौर्य सिल्वर मेडल, शिवम यादव सिल्वर मेडल, राज सिल्वर मेडल, आदित्य कुमार सिल्वर, दिव्यांश चौधरी सिल्वर, पवन मौर्य सिल्वर ,जय बहादुर ब्रोज मैडल,अमरनाथ यादव गोल्ड मेडल, आनंद कुमार गोल्ड, प्रियांशु यादव गोल्ड तथा फैजल ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया।आर्गेनाइजेशन करता हुआ विशाल कुमार व सन्नी निषाद ने इस टीम को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
*मुख्य अतिथि गोरखपुर सांसद श्री रवि किशन जी* द्वारा रीबन काटकर उद्घाटन किया गया व उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस प्रतियोगिता में ज्यादे करके ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे ने भाग लिए।

*संटे अनीश पब्लिक स्कूल हरनही के बच्चों ने जीता मैडम*