ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी, गोरखपुर
बाँसगांव – गोरखपुर । विकास खण्ड बाँसगांव क्षेत्र के ग्राम सभा डाड़ी रावत एवं सरसोंपार में आई प्रलयंकारी बाढ़ के कारण इन दोनों गांव का संपर्क मार्ग है । वह पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
उस गांव में मोटरसाइकिल छोड़कर और कोई भी वाहन गांव तक नहीं जा सकता। जगह-जगह रोड पर कटान एवं बीच में पढ़ने वाली पुलिया के बगल से रोड पूर्ण रूप से समाप्त हो चुका है , जिससे राहगीरों के साथ कभी भी होनी अनहोनी हो सकती है । इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम बांसगांव विनय पान्डेय एवं विमलेश पासवान विधायक बांसगांव को ज्ञापन सौंप कर रोड को सही कराने की मांग की है ।इस अवसर पर सत्येंद्र सिंह जिला मंत्री किसान मोर्चा भाजपा शैलेंद्र सिंह, मदन पाल सिंह, अशोक सिंह, राम तीरथ सिंह, गुड्डू सिंह, प्रेमचंद, विपिन सिंह, बेचन जयसवाल, रत्नेश यादव, शशि भूषण सिंह, अनिल शर्मा, चंद्रहास सिंह, सुनील यादव , मिथुन गौड़ एवं ग्राम प्रधान संध्या देवी मौजूद रहे ।