संवाददाता पंकजकुमार
अम्बेडकर नगर जिले तहसील क्षेत्र आलापुर के चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कालेज पूरनपुर के छात्र छात्राओं ने स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली अभियान चलाया रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ श्रीमती सुषमा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । विद्यालय के हजारों छात्र छात्राओं ने गाजे बाजे के साथ हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियों एवं नारो के साथ मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक किया । नगर पंचायत के विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने बताया कि यह मतदाता जागरूकता रैली स्वीप योजना के दिशा निर्देश पर निकाली जा रही है इसी क्रम में रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया । मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्लोगन युक्त तख्ती बैनर हाथों में लेकर सन्देश दिया गया कि सभी नागरिक देश का भाग्य विधाता बने बूथ तक जाना है हमने यही ठाना है। करे राष्ट्र का जो उत्थान करें उसी को हम मतदान। इस मौके पर प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह बड़े बाबू लक्ष्मण सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह,रवींद्र चौबे, अर्चना त्रिपाठी, कामना राय, साधना पण्डेय, मीरा यादव,मंजू सिंह, कंचन मिश्रा के साथ यनसीसी, यनयस्यस के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे।