थानाक्षेत्र गीड़ा में घटित दुष्कर्म की घटना में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर

थानाक्षेत्र गीड़ा में घटित दुष्कर्म की घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुए 06 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजकर, 02 दिवस के भीतर मुकदमें में लगाया गया आरोप पत्र

इस घटना के संक्षेप्त विवरण के अनुसार, एक महिला को गोरखपुर स्टेशन से ऑटो से अपने घर जाते समय कुछ लड़कों द्वारा अपहरण करके अमरूद बाग में दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने पीड़िता से जानकारी प्राप्त करके अभियुक्तों की पहचान की। पुलिस टीम द्वारा घायल होने पर एक अभियुक्त को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद शेष 04 अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए। एक अभियुक्त को दिनांक 05.08.2023 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियुक्तों के नाम और पता भी सूचित किया गया है। इनके खिलाफ धारा 376डी, 341, 506 भा0द0सं0 के तहत आरोप पत्र मा0 न्यायालय में दायर किया गया है और उनकी विचारणा फास्टट्रैक कोर्ट में की जाएगी।


घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 03.08.2023 को प्रातःकाल थाना गीडा पर सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला जो गोरखपुर स्टेशन से ऑटो करके अपने घर जा रही थी कि कुछ लड़को द्वारा एकला बन्धे पर उनका आटो रोका गया एवं बलपूर्वक महिला को अपने दोपहिया वाहन पर बैठाकर बन्धे के नीचे अमरूद बाग में ले जाकर दुष्कर्म की घटना कारित की गयी । इस घटना की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पुलिस टीम के साथ उच्चाधिकारीगण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं पीड़िता से घटनाक्रम की जानकारी प्राप्त करते हुए अभियुक्तों की पहचान की गयी । पीड़िता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना गीडा पर मु0अ0सं0 472/2023 धारा 376डी/506/341 भादवि बनाम 1.प्रद्युम्न निषाद पुत्र पहलु निषाद निवासी कालेसर थाना गीडा जनपद गोरखपुर 2.गोली उर्फ आकाश पुत्र स्व0 सूरज निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ,3. छोटई उर्फ परमात्मा, 4. तारकेश्वर पुत्र गुरुदेव निवासीगण कठउर थाना गीडा जनपद गोरखपुर , 5. दिनेश पुत्र अंगद निवासी बहरामपुर दक्षिणी थाना गीडा जनपद गोरखपुर व एक अन्य अज्ञात अभियु्क्त पंजीकृत किया गया ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा उक्त घटना के संबंध में अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिए गये निर्देश के क्रम में, पुलिस अधीक्षक उत्तरी के कुशल मार्गदर्शन में, क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज के निकट पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष गीड़ा रतन कुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त प्रदुम्न निषाद पुत्र पहलु निषाद निवासी कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर घायल हुआ था । शेष 04 अन्य अभियुक्त 1. भेली उर्फ आकाश पुत्र स्व0 सूरज निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2. छोलई उर्फ परमात्मा कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 3. तारकेश्वर पुत्र गुरुदेव निवासी कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 4. दिनेश निषाद पुत्र अंगद निवासी बहरामपुर दक्षिणी थाना गीडा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरक्षी शिवओम शुक्ला भी घायल हुए थे । तत्पश्चात अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार 05 अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार गोरखपुर भेजा गया था । साथ ही सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य साक्ष्य संकलन से शेष वांछित अभियुक्त विपिन निषाद पुत्र पूर्णवासी निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर को दिनांक 05.08.2023 को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में जिला कारागार गोरखपुर भेजा गया । मुकदमा उपरोक्त में विवेचना उपरांत साक्ष्य संकलन कर अभियुतगण 1. प्रदुम्न निषाद पुत्र पहलु निषाद निवासी कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 2. भेली उर्फ आकाश पुत्र स्व0 सूरज निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 3. छोलई उर्फ परमात्मा कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 4. तारकेश्वर पुत्र गुरुदेव निवासी कठउर थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर 5. दिनेश निषाद पुत्र अंगद निवासी बहरामपुर दक्षिणी थाना गीडा जनपद गोरखपुर 6. विपिन निषाद पुत्र पूर्णवासी निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर का जुर्म धारा 376डी, 341,506 भा0द0सं0 के तहत आरोप पत्र दिनांक 05.08.2023 को मा0 न्यायालय किया जा चुका है । मुकदमें की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में करवाकर जल्द से जल्द पीड़िता को न्याय दिलवाने का प्रयास किया जाएगा ।

गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 472/2023 धारा 376डी/506/341 भादवि थाना गीड़ा जनपद गोरखपुर

अभियुक्तगण का नाम व पता-
1.प्रद्युम्न निषाद पुत्र पहलु निषाद निवासी कालेसर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
2.गोली उर्फ आकाश पुत्र स्व0 सूरज निवासी अमरुद मण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3. छोटई उर्फ परमात्मा निवासी कठउर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
4. तारकेश्वर पुत्र गुरुदेव निवासी कठउर थाना गीडा जनपद गोरखपुर
5. दिनेश पुत्र अंगद निवासी बहरामपुर दक्षिणी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
6. विपिन निषाद पुत्र पूर्णवासी निवासी बरहुआ थाना गीडा जनपद गोरखपुर

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *