संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर 19 नवम्बर 2021 संगठन के लोग जटाशंकर गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा अध्यक्ष सरदार जसपाल सिंह जगन सिंह नीतू से मिलकर बधाइयां दी और गुरुद्वारा पहुंच कर गुरु नानक देव महाराज जी के पर्व पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई और भाईचारे का पैगाम दिया संगठन की तरफ से प्रसाद के तौर पर फल वितरण किया गयाकार्यक्रम में उपस्थित रहे जिला अध्यक्ष मोहम्मद रजी़ प्रदेश प्रवक्ता शिवेंद्र पांडे राजेंद्र निषाद अली मिर्जा डॉक्टर तबरेज मुर्तुजा रहमानी तनवीर सिद्दीकी मोहम्मद अरशद, अनवर हुसैन ,हाजी अरशद जमाल समानी सैयद रेहान सिद्दीकी,सैयद इकबाल भाई,मोहम्मद साहब हुसैन, मोहम्मद खालिद, सीटू चौधरी आदि उपस्थित रहे।