गोला थाना क्षेत्र के बारानगर गांव में नेवासा पर रह रहे बालकिसुन मौर्या उम्र लगभग 60 वर्ष और रामदीन उर्फ कलसू के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था । आज शाम दोनों पक्षों में जमीनी बटवारे को लेकर मारपीट हो गई। जिसमे बालकिसुन को गंभीर चोट आई । परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए हास्पिटल ले जा रहे थे कि रास्ते में उनकी मौत हो गई।