ब्यूरो प्रमुख – गोरखपुर
गोला बाजार गोरखपुर 7 सितंबर।
विकास खण्ड गोला के ग्राम पंचायत डाड़ी खास और ग्राम पंचायत गाजेगढ़ा में सीडीपीओ की मौजूदगी में आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। शासन द्वारा पुरे जनपद के समस्त ग्राम सभा में जहां आंगनबाड़ी केंद्र का नव निर्माण हुआ है। वहां पर आज ही के दिन क्षेत्रीय सांसद के हाथों उद्घाटन होना सुनिश्चित था। चूंकि सांसद महोदय बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में ब्यस्त है। इसके चलते उनके प्रतिनिधियों द्वारा उद्घाटन समारोह सम्पन्न हुआ। उसी क्रम में मंगलवार को ग्राम पंचायत डाड़ी खास में सांसद प्रतिनिधि हियुवा के जिला उपाध्यक्ष रतनप्रकास दूब और ग्राम पंचायत गाजेगढ़ा में बरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद मिश्र ने फिता काट कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के वाद यहां बच्चों का अन्नप्रासण और महिलाओं का गोदभराई भी की गई। सांसद प्रतिनिधियों द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में यहां उपस्थित लोगों बताया गया। और साथ ही साथ डाड़ी खास में पुर्व प्रधान विंध्यवासिनी सिंह द्वारा सुंदर सुब्यवस्थित आंगनबाड़ी केंद्र बनवाने की प्रशंसा भी किया। इस कार्यक्रम में सीडीपीओ सुमन गौतम, जय प्रकाश भारती, पवन सिंह, राजू यादव, शैलष मिश्रा गुड्डू सिंह, गुलाबी दे वी , सुनीता सिंह ,ज्ञानमती देवी ,अनिता मिश्रा, सरोज राय,शर्मिंदा देवी ,प्रेमशीला देवी, लालमन मौर्य आदि भारी संख्या में लोग मौजूद थे।