हादसों के डिवाइडर पर आज डायल 112 पलटी

गोरखपुर
  • हादसे के डीवाइडर से गाड़ियो का टकराना यहां होती है आमबात
  • महीने में 3 या 4 गाड़ियों का बुरी तरह टकराना होती है आमबात, छोटी मोटी घटना की तो कोई गिनती ही नही
  • नौसढ़ के इस डिवाइडर से गुजरते समय हो जाये सावधान, नही तो भगवान ही आपका मालिक

गोरखपुर। गीडा थाना अंतर्गत नौसढ़ चौकी से कौड़ीराम रोड पर चौकी से चंद कदम की दुरी पर डायल 112 नंबर की गाड़ी up 32 dg 0347 आज रात्रि करीब 8 बजे हादसे के आसपास जानलेवा डीवाइडर से जा टकराया। डीवाइडर से टकराते ही डायल 112 की गाड़ी मौके पर पलट गई। गाड़ी के पलटने से आगे का कांच में आया दरार और आगे का बम्फर भी अंदर दब गया। राहगीरों ने गाड़ी को किसी तरह से उठाया और गाड़ी को खड़ा किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में 2 सिपाही व 2 महिला कांस्टेबल बैठी थी। गाड़ी पलटने से मौके पर 1 महिला कांस्टेबल को चोट लगी। कुछ देर तक महिला कांस्टेबल बगल के दुकान के पास चौकी पर लेटी रही। सूचना मिलते ही नौसढ़ चौकी इंचार्ज भी घटना स्थल पर अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ पहुँच गये। इस डीवाईडर को द्रुस्त करने को कभी भी किसी जिम्मेदार अधिकारी ने जहमत नही उ उठाई। इस डीवाइडर एक्सीडेंट का एक कारण और लोग मानते है कि बगल में ही सटे हुए ठेले खोमचे की दुकानें जो अक्सर यहाँ जाम का कारण भी बन जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *