संवाददाता-बी.पी.मिश्र,गोरखपुर
गोरखपुर। जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर के हर्बल गार्डन में मंगलवार को अल्पाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में पौधरोपण किया गया, जहां आंवला, आम अमरूद के 11 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए प्रमुख अधीक्षक डॉ. नीना त्रिपाठी ने कहा वृक्षों का हमारे जीवन में बड़ा ही महत्व है, वृक्ष हमें प्रारंभ से लेकर अंत तक बहुत कुछ उपहार प्रदान करते हैं। इसलिए इनका संरक्षण अत्यंत ही आवश्यक है। फाउंडेशन की सचिव अमृता राव ने कहा पूरे शहर को संस्था इफ्को के सहयोग से हरा भरा बनाने का प्रयास कर रही है जिससे कि पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। कार्यक्रम में प्रतिनिधि, अल्पाइन क्लब की सुनीता बरनवाल, कविता राव , सीएस रागिनी, सहायक नर्सिंग अधीक्षिका रीता, डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजापति शामिल रहे।