सिकरीगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ सौ से अधिक सीसी टीवी कैमरे प्रधानों ने लगवाया
ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सिकरीगंज पुलिस ने CCTV कैमरा लगाने वाले ग्राम प्रधानों को करेगी सम्मानित
खजनी तहसील क्षेत्र के विकासखंड बेलघाट अंतर्गत थाना सिकरीगंज के ग्राम सभा बारीगांव ,
नकौड़ी ,बरौली कल दिन सोमवार करीबन 11:00 आपको बताते चलें कि तीनों प्रधान मिलकर अपने ग्राम सभाओं में डेढ़ सौ से अधिक कैमरे लगवा चुके अभी तक इसकी जानकारी सी ओ अनिल कुमार सिंह ने दी और बारी गांव प्रधान प्रतिनिधि बलवंत कुमार सिंह,नकौड़ी प्रधान गुड्डू सिंह, सतोरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व समाजसेवी आशिक अली इन तीनों के ग्राम सभा में जा जाकर करेंगे सम्मानित
इस कार्यक्रम में कल उपस्थित रहेंगे डीपीआरओ हिमांशु शेखर , एसपीआरए अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह थाना अध्यक्ष सिकरीगंज राज कुमार सिंह और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।