चौरीचौरा में भूमि बैनामे को लेकर दर्ज हो चुके है कई केस
खोराबार थानाक्षेत्र के रुद्रापुर के पासी टोला निवासी मुकेश कुमार गुप्ता की तहरीर पर चौरीचौरा पुलिस ने 4 नामजद व तीन चार अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट, धमकी देने केस दर्ज कराया है। मुकेश कुमार गुप्ता ने सीओ चौरीचौरा मानुष पारीक को तहरीर देकर बताया की चौरीचौरा के रामगोपाल यादव व खोराबार के सद्दाम ने कुसम्ही में एक जमीन दिलाने की बात की। जमीन का सौदा 21 .50 लाख में तय होने के बाद 5 लाख खाते से और 10 लाख नगद जमीन की मालकिन बिंदु देवी को दे दिया। शेष राशि रजिस्ट्री के दिन देने था। करीब 15 महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह लोग जमीन की रजिस्ट्री हमे नही कर रहे है। पुलिस ने भूमाफिया रामगोपाल यादव सहित कुल आठ लोगो के खिलाफ मारपीट व धोखाधडी का केस दर्ज किया है। पैसा मांगने पर कमरे में बंद करके पिटाई करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है। चौरीचौरा का रामगोपाल यादव के ऊपर धोखाधडी के तीन केस दर्ज हो चुके है।