चौरीचौरा के अपहृत छात्र का दो माह बाद सुराग नही लगा पाई पुलिस

उत्तर प्रदेश क्राइम & सुरक्षा गोरखपुर राष्ट्रीय समाचार

परिजनों ने कहा कि पुलिस की नाकामी से नही मिला छात्र

चौरीचौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी व भाजपा कार्यकर्ता सन्दीप विश्वकर्मा के लापता छोटे भाई अरविंद विश्वकर्मा का पुलिस दो माह बाद भी पता नहीं लगा सकी है। दो माह बाद भी लापता छात्र का पता न चलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं।
राघोपुर निवासी 15 वर्षीय अरविंद विश्वकर्मा पुत्र रामउग्रह बीते 1 अप्रैल 2023 की शाम 6 बजे रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। स्थानीय पुलिस ने अपने स्तर से लापता छात्र का पता लगाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। समय बीतने के साथ परिजन परेशान हो गए। सन्दीप ने इस मामले में पुलिस के उच्चाधिकारियों से मुलाकात किया। सन्दीप विश्वकर्मा ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि दो माह बीत गया लेकिन उनके भाई का पता लगा पाने में पुलिस नाकाम रही है। उन्होंने कहा कि अपनी ही सरकार में वह अपने भाई को बरामद करने के लिए पुलिस का चक्कर काट रहे हैं। पूरा परिवार किसी अनहोनी की आशंका से परेशान है। उनकी ही सरकार में जब उनकी यह हालत है तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *