आग का कहर शुरू किसानों के अरमान हुए खाक

गोरखपुर

आग का कहर शुरू किसानों के अरमान हुए खाक

 

ब्यूरो प्रमुख – एन अंसारी गोरखपुर

बांसगांव – गोरखपुर । गगहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछांराचल में वैसे तो हर वर्ष आग ने किसानों का निवाला छीन लेती है लेकिन इस बार गगहा थाने में अग्निशमन की गाड़ी की व्यवस्था प्रशासन ने किया था जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक आग ने करीब 10 से 15 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल को अपनी आगोश में ले लिया।
सोमवार की शाम करीब 5 बजे अचानक रियांव गांव के दक्षिण चेडवा मोड़ पर अचानक गेहुं के खेत से आग की लपट निकलने लगी । देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। रियांव, घेवरपार, अहिरौली, असवनपार के ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों का प्रयास तेज पछुआ हवा ने नाकाम कर दिया लोगों ने इसकी सुचना प्रभारी निरीक्षक गगहा को दी गयी । सूचना मिलते ही गगहा थाने पर तैनात दो अग्निशमन गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया लेकिन तब तक प्रमोद शाही, आमोद शाही, रामाज्ञा यादव,नगई ,घासू, चंद्रावती देवी, प्रदीप कुमार, दूधनाथ निवासी रियांव व रामसुमेर ओझा, चंद्रशेखर ओझा, चंद्रिका शर्मा निवासी असवनपार का लगभग 10 से 15 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *