गगहा, गोरखपुर: ग्राम प्रधान द्वारा जमीन के सीमांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया

BREAKING NEWS उत्तर प्रदेश गोरखपुर

संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश


गोरखपुर के गगहा जिले में स्थित करवल मझगांवा के ग्राम प्रधान संदीप मोदनवाल ने उपजिलाधिकारी बांसगांव को ग्राम सभा की जमीन पर सीमांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। परंतु, सीमांकन के बाद विवाद उठा।

विवाद की तबाही

सीमांकन के पश्चात विवाद बढ़ा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार बासगांव नरेंद्र कुमार ने सख्त रुख अपनाया और किसी भी निर्माण कार्य की अनुमति नहीं दी।

ग्राम प्रधान की पक्षपाती नीति

करवल मझगांवा के ग्राम प्रधान ने बताया कि मंदिर की भूमि में फोरलेन चला गया था, जिससे श्रद्धालुओं के लिए जगह कम पड़ रही थी।

स्थिति का नियंत्रण

उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर अरुण कुमार गौतम ने बताया कि उपकेंद्र की क्षमता बढ़ने वाली है, इसलिए निर्माण कार्य जारी रखना संभव नहीं है।

पुनः सीमांकन की मांग

विभाग के अधिकारी से मिलकर प्रधान ने पुनः सीमांकन की मांग की है।

कुलदेवी का महत्व

कुलदेवी के मंदिर की भूमि को लेकर उत्तराधिकारी अधिकारियों के बीच विवाद होने पर आदित्य प्रताप सिंह ने आपत्ति जताई।

अगले कदम

सीमांकन के लिए अब पुनः मामला दोबारा देखा जाएगा।