संवाददाता- चंद्रप्रकाश मौर्या, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
- सदर तहसील के 367 कोटेदार को मिला इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें
गोरखपुर। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर मिल रही घटतौलि की शिकायत को रोकने के लिए इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें शासन स्तर से उपलब्ध हुआ अब कोटेदारों की नहीं चलेगी मनमानी उपभोक्ताओं को मिलेंगे पूरे राशन। गोरखपुर में (उपभोक्ताओं) को 14 फरवरी से 1868 कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन से 7 लाख 45 हजार परिवार के राशन कार्ड के जरिए 38 लाख लाभार्थियों को लाभ दिया जाएगा सदर तहसील अंतर्गत सदर तहसील सभागार में
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के निगरानी में जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह द्वारा नियुक्त सप्लाई इंस्पेक्टर संजीत द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वेइंग मशीन कोटेदारों को वितरण किया जा रहा जिससे 14 फरवरी से मिलने वाले राशन को उपभोक्ता अपने कोटेदारों के यहां से बिना किसी शिकायत के पूरे राशन उठा सकेंगे।
जिला पूर्ति अधिकारी रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कोटे की दुकानों पर राशन की घटतौली को पूरी तरह से रोकने के लिए जिले को 1868 इलेक्ट्राॅनिक वेइंग मशीनें मिल गई हैं।