शिक्षक दिवस पर अमेठी के लाल ने कर दिखाया कमाल
नईदिल्ली। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के ब्लाक अमेठी की ग्राम पंचायत महसो के ग्राम ज्ञानचंद पुर निवासी विवेक कुमार द्विवेदी का चयन राज्य शिक्षक पुरस्कार 2022 के लिए किया गया ।शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर को दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रशस्ति पत्र मेडल , ₹25000 का चेक देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार , शिक्षक संजय कुमार भारद्वाज , विवेक कुमार द्विवेदी की पत्नी मंजरी , बेटी विदुषी आदि त्याग राज स्टेडियम दिल्ली इस क्षण के गवाह बने ।अमेठी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर दिल्ली की गलियों में अपने गुलदस्ते की खुशबू बिखेर रहे है। विवेक कुमार द्विवेदी ने केवल 5 वर्ष की सेवा में यह पुरस्कार प्राप्त किया है ।जिसे प्राप्त करने में एक शिक्षक को अपना पूरा जीवन लगाना पड़ता है|
दिल्ली सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों को बढ़ चढ़कर अपने विद्यालय में लागू करने एवं सदैव छात्र हित के लिए तत्पर रहने तथा एक शिक्षक के आदर्श को जीवन में पूर्णरूपेण पालन करने के पश्चात विवेक कुमार द्विवेदी को यह सफलता प्राप्त हुई है
विवेक कुमार द्विवेदी शुरुआत से ही एक होनहार छात्र थे जिनकी प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर और उच्च शिक्षा आरआरपीजी कॉलेज अमेठी से हुई है यहां से B.Ed करने के पश्चात दिल्ली में अध्यापक के पद पर 2016 में नियुक्ति हुई उससे पश्चात लगातार नए-नए अनुप्रयोग एवं शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार के प्रयोग के माध्यम उन्होंने एक नया मुकाम हासिल किया है इतनी कम उम्र में प्राप्त है सफलता निश्चित ही उनके आदर्शों को और उच्च करेगी और जीवन में अनेक सफलता हेतु प्रेरित करेगी
उनकी सफलता पर जब उनके पिता रघुवंश द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विवेक बचपन से ही अद्वितीय प्रतिभा के धनी थे जिस कार्य को करने की जिद उनके अंदर आ जाती थी बिना उसको पूर्ण किए कभी शांत नहीं बैठे हैं और आज भी यह जीत उनके अंदर विद्यमान है यदि उन्होंने किसी चीज के लिए मन बना लिया तो उसे पूरा करके ही आराम लेते हैं यह निश्चित रूप से उनकी सफलता के लिए आधार स्तंभ है क्षेत्र के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है जो आज भी कभी कभी निराश होकर के बैठ जाते हैं|।