अमेठी। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग अमेठी के तत्वाधान में वर्ष 2022-23 के युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण आज जनपद अमेठी के जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज के सभागार में मुख्य अतिथि मा. केंद्रीय मंत्री/सांसद अमेठी स्मृति जुबिन इरानी एवं विशिष्ट अतिथि मा. प्रभारी मंत्री गिरीश चन्द्र यादव , अध्यक्ष जिला पंचायत अमेठी राजेश अग्रहरि द्वारा किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी काशी नाथ द्वारा आये हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी रागिनी द्वारा मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी सुरेन्द्र नाथ शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 117 युवक व 117 महिला मंगल दलों, कुल 234 मंगल दलों के 05-05 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया जिन्हें प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री का वितरण अतिथियों के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनपद के अन्य गणमान्य व्यक्तियों में विजय किशोर तिवारी, राकेश त्रिपाठी, राम प्रसाद मिश्र, केशव प्रसाद सिंह, अवधेश सिंह व चन्द्रबली आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही एवं उनके द्वारा आये हुए प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया। उक्त कार्यक्रम में समस्त विकास खण्ड के क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 अधिकारी उपस्थित रहे।