तहसील संवाददाता- नरसिंह यादव, बांसगांव, गोरखपुर
थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिहाइजपार निवासी गुलाम पुत्र सूर्यनाथ की एक भैंस (पड़िया) उम्र लगभग दो वर्ष दिनाँक 16/17 वाली रात को लगभग डेढ़ बजे अज्ञात चोरों ने दरवाजे पर बंधी हुई थी भैंस को गायब कर दिए।
कुछ आहट मिलने पर पीड़ित ने लगभग दो बजे जगा तो उसकी भैंस गायब मिली तथा एक संदिग्ध स्कार्पियो सफेद कलर कीपुरानी वाली दिखी जिसमें कुल तीन लोग सवार थे, पीड़ित को आशंका है कि चोर उसी गाड़ी का प्रयोग कर भैंस को गायब किए हैं। पीड़ित ने गांव में लगे सी सी फुटेज कैमरा द्वारा चेक कराया तो तीन अलग अलग स्थानो पर लगे कैमरों में वही गाड़ी 1/37 बजे रात्रि से 2/5 बजे तक वही संदिग्ध स्कार्पियो दिखाई दी। उसके बाद गाड़ी रावतपार चौराहे से उत्तर जाती है उसके बाद ग्राम अतायर वाले N H 29 के कट मोड़ से सीधे दक्षिण की तरफ रावतपार चौराहा होते हुए सीधे आगे चली गई। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी से लगभग आठ महीनों से रात्रि में दर्जनों जानवर की चोरी की घटना हो चुकी है लेकिन यह गाड़ी अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है।
मजे की बात यह है कि उस गाड़ी में केवल ड्राईवर वाली सीट उपलब्ध है बाकी जगह खाली है जिसका लाभ चोरों द्वारा उठाया जा रहा है। यह गाड़ी रात में अक्सर गगहा थाना क्षेत्र व एकौना थाना क्षेत्र में देखी गई है।
सी सी फुटेज कैमरा में उक्त तीनों संदिग्ध दिख रहे हैं लेकिन साफ चेहरा नहीं दिख रहा है। पीड़ित ने काफी खोज बीन करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ गगहा थाने पहुंच कर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।