वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में अलग अलग टीम गठित कर दबिश आदि दिया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक 07.09.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1-इमाम हुसैन व शेरू उर्फ बुफरान पुत्र जिलानी नि0गण कोइन्दी गोसाई पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर आज कहीं घटना कारित करने वाले हैं, उसके संबंध में रेकी करने हेतु बालापार क्षेत्र में जाने वाले हैं, जो छांमुरधाम पुल के पास से होकर जायेगें । इस सूचना पर थाना चिलुआताल पुलिस व एसओटी व स्वाट टीम गोरखपुर के सहयोग से वाँछित/ईनामिया अभियुक्तगण 1. इमाम हुसैन पुत्र व 2. शेरु उर्फ बुफरन पुत्रगण जिलानी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।