प्रेस नोट थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर दिनांक 07.09.2022*

गोरखपुर

 

*गोवध के अभियोग में वाँछित व 20-20 हजार रुपये के इनामिया 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01अवैध तमंचा, चोरी की मोटरसाइकिल व कारतूस बरामद*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में चलाये जा रहे अभियान/निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कैम्पिरगंज के कुशल पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक चिलुआताल सुधीर कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी उ0नि0 मनीष यादव जनपद गोरखपुर के कुशल निर्देशन में अलग अलग टीम गठित कर दबिश आदि दिया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक 07.09.2022 को मुखबिर से सूचना मिली की थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 727/2020 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्तगण 1-इमाम हुसैन व शेरू उर्फ बुफरान पुत्र जिलानी नि0गण कोइन्दी गोसाई पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर आज कहीं घटना कारित करने वाले हैं, उसके संबंध में रेकी करने हेतु बालापार क्षेत्र में जाने वाले हैं, जो छांमुरधाम पुल के पास से होकर जायेगें । इस सूचना पर थाना चिलुआताल पुलिस व एसओटी व स्वाट टीम गोरखपुर के सहयोग से वाँछित/ईनामिया अभियुक्तगण 1. इमाम हुसैन पुत्र व 2. शेरु उर्फ बुफरन पुत्रगण जिलानी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ । अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*अभियुक्त का विवरण -*
1. -इमाम हुसैन पुत्र जिलानी नि0गण कोइन्दी गोसाई पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर
2. शेरू उर्फ बुफरान पुत्र जिलानी नि0गण कोइन्दी गोसाई पट्टी थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर ।

*बरामदगी का विवरण -*
1. 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर ।
2. 01 अदद मोटरसाइकिल ।

*अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-*
1. मु0अ0सं0 727/20 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधि0 थाना चिलुआताल गोरखपुर ।
2. मु0अ0सं0 385/22 धारा 41, 411 भादवि, थाना चिलुआताल गोरखपुर ।
3. मु0अ0सं0 386/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना चिलुआताल गोरखपुर ।

*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1- प्र0नि0 सुधीर कुमार सिंह थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
2- व0उ0नि0 अमित राय थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
3- उ0नि0 कुँवर अभिषेक थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
4- का0 राहुल कुमार थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
5- का0 जगरनाथ यादव थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
6- उ0नि0 मनीष यादव, ( एसओजी प्रभारी गोरखपुर )।
7- हे0का0 राजमंगल सिंह एसओजी टीम गोरखपुर ।
8- हे0का0 रामइकबाल एसओजी टीम गोरखपुर ।
9- हे0का0 अरुण खरवार, स्वाट टीम गोरखपुर ।
10- हे0का0 मोहसिन खान, स्वाट टीम गोरखपुर ।
11- का0 इन्द्रेश कुमार वर्मा, एसओजी टीम गोरखपुर ।
12- का0 करुणापति तिवारी, स्वाट टीम गोरखपुर ।
13- का0 रणवीर प्रताप सिंह, एसओजी टीम गोरखपुर ।
14- का0 रवि चौधरी, स्वाट टीम गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *