गगहा थाना क्षेत्र के सिधोडवा गांव में पुलिस चौपाल का हुआ आयोजन
प्रभारी गगहा अमित दुबे व सोहगोरा चौकी इंचार्ज मनीष तिवारी ने सुनी लोगों की फरियाद
संवाददाता – राकेश कुमार तिवारी
बाँसगांव – गोरखपुर । गगहा थाने में लगने वाले पुलिस चौपाल में बदलाव करते हुए एसएसपी ने मोहल्ले और गांव में “पुलिस आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चौपाल का आयोजन करने का निर्देश जारी किया था। इसी क्रम में आज गगहा थाना क्षेत्र के सोहगोरा चौकी अंतर्गत सिधोडवा गांव में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया।
एसएसपी विपिन टाडा द्वारा जिले में हर बुधवार को गांव और मोहल्लों में पुलिस चौपाल के आयोजन का निर्देश जारी किया गया पर बुधवार के दिन गोरखपुर में राज्यपाल के आगमन के कारण चौपाल स्थगित करना पड़ा।आज जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया।गगहा थाना क्षेत्र के सोहगोरा चौकी अंतर्गत सिधोडवा गांव में पुलिस चौपाल लगाई गई। जिसमें गगहा थाना प्रभारी अमित दुबे और सोहगोरा चौकी इंचार्ज मनीष तिवारी द्वारा आए हुए फरियादियों की फरियाद सुनी गई।
चौपाल में एक दर्जन से ज्यादा मामले आए, ज्यादातर मामले जमीनी विवाद से जुड़े हुए थे। कुछ पारिवारिक विवाद से जुड़े मामले भी सामने आए। थाना प्रभारी गगहा द्वारा रजिस्टर नंबर 8 का चौपाल में अवलोकन किया गया और पुराने अपराध और अपराधियों के बारे में चौपाल में आए हुए स्थानीय लोगों से फीडबैक लिया गया।गांव में अचानक पुलिस की लगी इस चौपाल को देखने के लिए फरियादियों से ज्यादा लोगों की भीड़ लगी रही। जिसमें उप निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडे कांस्टेबल अमित कुमार पटेल