उरुवा बाजार–जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को दिनांक 14-9-2022 विकास खंड उरूवा के उरूवा बाजार स्थित चचाईराम मठ के सुंदरीकरण कार्य का स्थलीय सत्यापन जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर द्वारा किया गया। जिसमे 1करोड़ उन्यासी लाख के कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान निम्न कार्य पाए गए।
1- तालाब का सुंदरीकरण, सीढ़ियों का निर्माण और किनारे किनारे बैठने के ब्रेंच का निर्माण।
2-स्वागत द्वार पे गेट का निर्माण।
3- विश्राम स्थल का निर्माण।
4- नए मंदिर परिसर का निर्माण।
5- 2 सामुदायिक शौचालय का निर्माण।
निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों को व अवशेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने हेतु कार्यदायी संस्था की ओर से उपस्थित श्री राकेश कुमार को निर्देशित किया गया।
