जल निगम द्वारा सड़क काटने पर ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश गोरखपुर वाराणसी

 

बांसगांव – गोरखपुर । विकास खंड गगहा के ग्राम सभा डेमुसा बाबू पूरा में एक सड़क पीडब्ल्यूडी द्वारा करोड़ों की लागत से लगभग 1 साल पहले बनाई गई है। ग्रामीण दिनेश सिंह, झगरू सिंह, उमेश सिंह,सूरज आदि ने बताया कि जल निगम के ठेकेदार द्वारा बिल्कुल मनमानी किया जा रहा है। बड़ी मुश्किल से अभी 1 साल पहले पीडब्ल्यूडी द्वारा यह सड़क करोड़ों की लागत से बनाई गई ग्रामीणों ने बताया कि जल निगम लेबर द्वारा हर 10 फीट पर काट दी जा रही है और और उसे मरम्मत नहीं कराई जा रही है हर जगह सड़क पर गड्ढे हो जा रहे हैं। जो आवागमन में असुविधा का कारण हो जा रहा है। इससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है ग्रामीण दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी शिकायत जल निगम के अवर अभियंता अमित कुमार से करने पर अमित कुमार ने कहा कि डेमुसा में लोग काम नहीं करने दे रहे हैं इस पर दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि रोड को क्षतिग्रस्त कर के आप पाइप डालकर सड़क को बर्बाद कर दे रहे हैं मैं इसके लिए मुख्यमंत्री से तथा सचिव अनिल कुमार से बात कर रहा हूं। आप को बताते चलें कि गांव के हर रास्ते को जल निगम द्वारा बर्बाद कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *