चार नफर अभियुक्त मय 502 अवैध नशीली गोलियाँ अल्प्राजोलम के साथ गिरफ्तार

गोरखपुर

ब्यूरो प्रमुख – एन. अंसारी

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में सुधीर कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा चार नफर अभियुक्त 1. रवि कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी आर्य कन्या स्कूल के बगल में बक्शीपुर थाना-कोतवाली उम्र 22 वर्ष 2. सागर पुत्र दीप चन्द्र निवासी निकट मदरसा चौराहा सुभाष नगर थाना तिवारीपुर उम्र 27 वर्ष 3. भोला पुत्र मुन्नु निवासी मोहरीपुर बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष 4. धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गोबरी प्रसाद निवासी अलवापुर रविदास मंदिर थाना-तिवारीपुर उम्र 30 वर्ष के कब्जे से कुल 502 अवैध नशीली गोलियाँ अल्प्राजोलम बरामद करते आज दिनांक- 18.08.2021 समय- 17.30 बजे अण्डर पास रेलवे वहद चौकी क्षेत्र रेलवे कालोनी से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 536/2021 धारा 8/21 NDPS ACT , मु0अ0सं0- 537/2021 धारा 8/21 NDPS ACT, मु0अ0सं0- 538/2021 धारा 8/21 NDPS ACT व मु0अ0सं0- 539/2021 धारा 8/21 NDPS ACT पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1- रवि कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी आर्य कन्या स्कूल के बगल में बक्शीपुर थाना-कोतवाली उम्र 22 वर्ष
2- सागर पुत्र दीप चन्द्र निवासी निकट मदरसा चौराहा सुभाष नगर थाना तिवारीपुर उम्र 27 वर्ष
3- भोला पुत्र मुन्नु निवासी मोहरीपुर बरगदवा थाना चिलुआताल गोरखपुर उम्र करीब 19 वर्ष
4- धर्मेन्द्र कुमार पुत्र गोबरी प्रसाद निवासी अलवापुर रविदास मंदिर थाना-तिवारीपुर उम्र 30 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0- 536,537,538,539/2021 धारा- 8/21 NDPS ACT थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
बरामदगी-
अवैध नशीली अल्प्राजोलम की कुल 502 गोलियाँ ।
गिरफ्तारी का स्थान /समय-
अण्डर पास रेलवे वहद चौकी क्षेत्र रेलवे कालोनी , दिनांक 18.08.2021 समय करीब 17.30 बजे
गिरफ्तारी की टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर कुमार सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 शाहिद सिद्धिकी थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. हे0का0 विजेन्द्र सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. हे0कां0 विरेन्द्र सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. हे0कां0 रंजीत सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *