भारत जोडो यात्रा के तहत श्री राहुल गांधी जी आज 26 वें दिन तमिलनाडु, केरल, होते हुए कर्नाटक पहुंच गये हैं,

उत्तर प्रदेश

 

वहां लगातार चौथे दिन आज की पदयात्रा आर गेट हार्डिंग सर्किल मैसूर से शुरू हुई, वैली इन अग्रहरा श्रृंगापटना, मांड्या होते हुए जेएसएस ग्राउंड मैसूर तक जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कृष्णकांत पाण्डेय ने बताया कि भारी बारिश में भी जिस तरह श्री राहुल गांधी तूफान का सीना चीरते हुए लाखों जनमानस के साथ आगे बढ़ रहे हैं प्रकृति भी स्वागत करने को आतुर है। ‘‘हजार बर्क़ गिरे लाख आधियां उठे, वो फूल खिल के रहेंगे जो खिलने वाले हैं’’। ‘‘बरसात हो या आंधी नहीं रूकेगा गांधी’’। जिस तरह से पूरे देश के लोगों में भारत जोडो यात्रा की चर्चा है निश्चित रूप से स्पष्ट है कि पूरा देश बेरोजगारी, महंगाई, आराजकता, मध्यम वर्ग व्यापारियों का चौपट धंधा, गरीबी, महिलाओं पर अत्याचार, संसाधनों की लूट, आत्महत्या, किसान की घटती आमदनी, बढ़ती लागत, सामप्रादायिक द्वेष, से तंग आ चुका है, श्री राहुल गांधी की तरफ उम्मीद भरी निगाह से देख रहा है।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि आज नौजवानों को अग्निवीर बनाया जा रहा है, सरकारी नौकरियां ठेक पर दी जा रही है, मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियां देश को तबाह एवं बर्बाद कर रही है। यह सरकार केवल चंद उद्योगपतियों को देश के संसाधन औने-पौने दाम में बेंच रही है। दामों में वृद्धि मध्यम एवं गरीब वर्ग के लोगों की इस कदर कमर तोड़ दी है कि लोग आत्महत्या करने को विवश हैं। एलपीजी सिलेंडर 156 प्रतिशत, पेट्रोल 40 प्रतिशत, डीजल 80 प्रतिशत, सरसों का तेल 125 प्रतिशत, गेहूं का आटा 82 प्रतिशत, दूध में 71 प्रतिशत की ऐतिहासिक वृद्धि मात्र आठ सालों में इस सरकार की नाकामियों को दर्शाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *