पहाड़पुर…ग्राम सचिवालय में सुविधाएं नदारद:ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है ग्राम सचिवालय का कोई लाभ, जिम्मेदार बने अंजान

अंतरराष्ट्रीय समाचार आजमगढ़

पहाड़पुर…ग्राम सचिवालय में सुविधाएं नदारद: ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है ग्राम सचिवालय का कोई लाभ, जिम्मेदार बने अंजान

 आजमगढ़ : पंचायती राज व्यवस्था को साकार करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं। इसके तहत खंड विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में पंचायती भवनों का निर्माण भी कराया। जिससे सरकारी कर्मचारी यहां बैठकर योजनाओं की जानकारी एवं उनका लाभ ग्रामीणों तक पहुंचा सकें। सरकार की यह मंशा कामयाब नहीं हो सकी और इन भवनों में खर्च हुआ बजट किसी काम नहीं आ सका है। इन भवनों में किसी भी सरकारी कर्मचारी ने बैठना पसंद नहीं किया। इसके चलते जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। ये भवन देखरेख के अभाव में जर्जर और बेकार पड़े हुए हैं। कई भवनों पर दूसरों ने कब्जा जमा लिया है। अफसरों का भी ध्यान इस ओर नहीं है। विकास खंड हरैया अंतर्गत ग्राम पंचायत पहाड़पुर का हाल भी ऐसा ही है।

क्षेत्र में भारी भरकम धन खर्च करके बनाए गए पंचायती भवन सरकारी उपेक्षा के चलते बदहाल हैं। हालांकि सरकार ने ग्राम पंचायत से जुड़े सभी कार्यों को एक छत के नीचे संचालित करने के लिए पंचायत राज विभाग की ओर से ग्राम पंचायतों में पंचायती भवन का निर्माण कराया था। इसमें ग्राम पंचायत अधिकारी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी एवं लेखपाल आदि को यहां बैठकर ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण करना था। ग्राम प्रधान को यहां खुली बैठक आयोजित करनी थी। हालांकि क्षेत्र की ज्यादातर ग्राम पंचायत भवनों पर ऐसा कुछ नहीं होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *