तहसील सगड़ी सभागार में ईजा. की बैठक सम्पन्न
राजेश कुमार गुप्ता बनाये गए जिला इकाई आज़मगढ़ के मंत्री व संजय कुमार को उपाध्यक्ष
आजमगढ़; तहसील सगड़ी सभागार में आईडियल जनरललिस्ट एसोशिएसन की बैठक सम्पन्न हुई| इस बैठक में एसोशिएसन के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय और जिला अध्यक्ष विवेकानंद पांडेय के सानिध्य मे यह निर्णय लिया गया, कि राजेश कुमार गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन को अब जिला इकाई आज़मगढ़ का मंत्री बनाया गया और इनकी खाली स्थान पर संजय कुमार को उपाध्यक्ष बनाया गया जिससे पत्रकार बंधुओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।
इस बैठक से यह पूर्ण विश्वास होता है कि ईजा का जिला इकाई आजमगढ़ बहुत ही मजबूती के साथ पत्रकारों के हित में मान सम्मान के लिए कार्य व संघर्ष कर रहा है इसी के साथ आज तहसील सगड़ी में नवागत सीओ सगड़ी सौम्या सिंह को हमारे महिला पत्रकार शिखा रावत व अन्य पत्रकार बंधुओं द्वारा स्मृत चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया और वही सगड़ी छेत्राधिकारी ने समस्त पत्रकार बंधुओं को आश्वासन दिया की आप लोगों व समाज हित के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगी साथ ही किसी प्रकार का कोई दुर्व्यवहार नहीं होगा किसी प्रकार का कोई उत्पीड़न यदि किसी के द्वारा किया जाता है । तो उसकी जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाएगी जब तक मैं सगड़ी में रहूंगी तब तक कोई गलत कार्य नही हो पायेगा जहां भी मैं सेवा की हूं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ रही हूं वैसे ही मैं आप बंधुओं से अपेक्षा करती हूं कि क्षेत्र की घटनाओं से हमे अवगत कराते रहिये मीडिया के सेव सूचना देकर मेरा सहयोग करें मैं आपका सहयोग करने के लिए यहां बैठी हूं।
बैठक की अध्यक्छता एसोशियेसन के राष्ट्रीय महा सचिव संजय पांडेय व संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष रोशन लाल ने किया इस बैठक मे मोहम्मद कासिफ,राम नारायण राय ,मोहम्मद आसिफ ,शिखा रावत ,नजरे हसन, जीवन कश्यप, इंद्रेश राणा ,विजय प्रताप ,संजय पांडे, विवेका नंद पांडे, जितेंद्र यादव ,सतेंद्र यादव ,राजकुमार गुप्ता, गुप्ता राजेश गुप्ता, आदर्श श्रीवास्तव, रोशन लाल आदि लोग मौजूद थे।