गोरखपुर। जिले की अलग अलग थानों की पुलिस लगातार गैंगेस्टर व गुंडा की कार्यवाई कर रही है बुधवार को खोराबार पुलिस ने जंहा लुटेरे गैंग के लीडर समेत 4 पर गैंगेस्टर की कार्यवई की तो वही कैन्ट पुलिस ने 5 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवई की है
खोराबार इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर ने बताया कि इलाके में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले नितेश व अन्य सदस्यों पर गैंगेस्टर की कार्यवई की गई है.बताया कि गैंग का लीडर नितेश पासवान निवासी रामनगर कडजहा धोबी तोला का रहने वाला है।उसपर व उसके साथियों रुद्रापुर निवासी रामअशीष निषाद, रमेश साहनी निवासी रामनगर कडजहा और रवि निषाद निवासी रामनगर कडजहा पर गैंगेस्टर लगाया गया है.
वही कैन्ट इम्सपेक्टर शशिभूषण राय ने बताया कि पुलिस ने इलाके में मारपीट, चोरी व लूट करने वाले सूरज पासवान निवासी एफसीआई रेलवे क्रासिंग नन्दानगर जो वर्तमान में आदर्श नगर सिंघड़िया पर रहता है,विपुल कुमार निवासी बेतियाहाता दक्षिणी,दीपक साहनी निवासी मोहद्दीपुर प्रभातगली,अमित कुमार निवासी एफसीआई रेलवे क्रासिंग और उज्जवल सिंह निवासी पीडब्लूडी कालोनी निकट कचहरी बस स्टैण्ड व अनुज कुमार निवासी बेतियाहाता दक्षिणी के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्यवाई की है।
चार पर गैंगेस्टर 5 पर गुंडा की कार्रवाई
