12 घण्टे के अन्दर लूट की चेन व चोरी से सम्बन्धित 11 हजार रुपये के साथ 02 शातिर अभियुक्ता गिरफ्तार

गोरखपुर

गोरखपुर। टैंपू में आए दिन महिलाओं से लूटपाट अच्छी नीति करने वाली दो शातिर लुटेरी महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई ने बताया कि शहर क्षेत्र में टेंपो में बैठकर महिलाओं से बेवजह झगड़ा कर उनके चैन अन्य सामानों को छीन कर या लूट कर भाग जाने का कार्य आए दिन किया करती थी कैंट पुलिस ने आज दो शातिर लुटेरी महिलाओं को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया। कैंट थाना अन्तर्गत 3/10 व आज टैंपू में यात्रा कर रही महिलाओं से घटना कार्य कर चुकी हैं जिस के संबंध में कैंट थाने में पहले से ही मुकदमा पंजीकृत है कैंट थाना प्रभारी शशी भूषण राय के देखरेख में मु0अ0सं0- 893/22 धारा 34/392 भादवि व बढोत्तरी धारा -411 भादवि थाना कैण्ट से सम्बन्धित अभियुक्तागण निशा पत्नी रोशन निवासिनी सधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर मंजू पत्नी संजय निवासिनी सधुआपार थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद पीली धातु की चेन व 11,000 रु को घटना की सूचना के 12 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार किया। एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई ने बताया कि आटों से नौसढ़ से एवन हास्पिटल ,मौहद्दीपर अपनी लड़की को देखने जा रही थी तभी बेतियाहाता में चार औरतें आटों में बैठी दो औरतो द्वारा आवेदिका का पैर दबाकर तथा अन्य दो औरतो द्वारा वादिनी मुकदमा के गले की सोने की चैन छीन लेने के सम्बन्ध में थाना पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी बेतियाहाता उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव के टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया ।
अभियुक्तागण द्वारा पूछताछ से ज्ञात हुआ कि दोनो अभियुक्ता एक ही गाँव की रहने वाली है और साथ मे मिलकर चोरी व लूट की घटनाएं कारित करती रहती है । ये सभी अक्सर सुनसान सड़को पर सुबह के समय आटो में बैठ जाती फिर जो आटो में पहले से बैठा रहता है उनके आभूषणो को चोरी कर लेती है फिर आटो से उतरकर भाग जाती है । इसी क्रम में इन दोनो महिलाओ नें दिनांक 03.10.2022 को विश्वविद्यालय चौराहे से एक चेन छिनी थी जिस घटना को स्वीकार करते हुए दोनो बताया कि घटना को करने के लिए हमदोनो कूड़ाघाट तिराहे से एक महिला के साथ आटो में बैठकर आये थे और विश्वविद्यालय चौराहे पर घटना कारित किये थे । ऐसी महिलाओं पर पुलिस कड़ी नगर बनाई हुई है अन्य इस तरह की घटना तारीफ करने वाली महिलाओं को भी गोरखपुर की पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर लेगी जिससे इस तरह की घटना कार्य करने वालों पर लगाम लगाया जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *