गुमशुदा व्यक्ति की तलाश में भटक रहा परिवार

गोरखपुर
  • गोपलापुर गांव का निवासी है गुमशुदा, श्याम मोहन
  • 7 नवम्बर को घर से निकला 30 वर्षीय श्याम मोहन
  • गुमशुदा पुत्र की तलाश में दर- दर भटक रहा परिवार
  • श्याम मोहन का रंग सांवला, लंबाई 5.5 इंच
  • श्याम मोहन का पहनावा सफेद चेकदार तीसर्ट, भूरा जींस
  • जो भी व्यक्ति इनकी सूचना देगा उसे परिजनों के द्वारा उचित इनाम दिया जायेगा
  • सम्पर्क सूत्र- थाना झंगहा, मो. 9454403514, परिजन के मो. 6390167038,9336240291   

संवाददाता- धर्मेन्द्र यादव, गोरखपुर

गोरखपुर: झंगहा थाना  क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी रामभवन यादव का परिवार अपने गुमशुदा पुत्र की तलाश में दर- दर भटक रहा है। लेकिन इसके बावजूद भी करीब एक माह हो जाने के बाद उनके पुत्र का कही पता नही चल पाया है। इस संबंध में बताया जाता कि रामभवन का 30 वर्षीय पुत्र श्याम मोहन 7 नवम्बर को घर से कही निकला हुआ था। जब देर शाम तक श्याम मोहन अपने घर नही लौटा तो अगले दिन माता-पिता ने पूरे अपने रिश्तेदारों के यहाँ खोजबीन शुरू किया लेकिन कही भी उसका पता नही चला। तब जाकर क्षेत्र में उसकी खोजबीन शुरू कर दी। जिसके बाद भी उसका कही सुराक नही मिला। साथ ही साथ उसके परिजनों ने बताया कि श्याम मोहन जन्म से ही बोलने और सुनने में असमर्थ है, श्याम मोहन उस दिन घर से निकलते वक्त सफेद चेकदार तीसर्ट, भूरा जींस पहनने हुआ था। श्याम मोहन का रंग सांवला, लंबाई 5.5 इंच है|

श्याम मोहन का क्षेत्र व शहर में कही जानकारी नही मिलने पर उनकी बुजुर्ग मां- पिता और भाई ने उसका फोटो लेकर लोगों से अपने गुम पुत्र की पूछताछ कर रहें हैं । वही पुत्र की याद में माता-पिता दोनों प्रतिदिन रोते बिलखते है। हालांकि परिजनों का कहना है कि इस संबंध में स्थानीय थाना झंगहा में अपने पुत्र के गुम होने की लिखित आवेदन दे चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *