Blood Donation: रक्तदाता ने रक्तदान कर बचाई मरीज की जान

गोरखपुर

गोरखपुर: रक्तदाता ने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई है। गौरतलब है कि सामान्य जीवन दीप होस्पिटल गोरखपुर में भर्ती अनिल कुमार जो कमलाकांत कररिया, गोपलगंज, बिहार के रहने वाले है, ज़िनका फ्लेटलेट 20,000 हो जाने के कारण शीघ्र ही चिकित्सकों ने एक यूनिट रक्त की आवश्यकता बताई। ऐसे में परिवार में कोई रक्त भी देने वाला नहीं था। जिसकी सूचना रक्तविर युवा क्लब के संचलाक शिवाम्बुज पटेल को हुई और  शिवाम्बुज पटेल ने जैसे ही यह मैसेज रक्तविर युवा क्लव के व्हाट्सप्प ग्रुप मे डाला, वैसे ही सी स्काई फॉउंड़ेशन के संचालक व संस्थापक सच्चिदानन्द मौर्या ने मरीज से संपर्क किया। जिस पर रक्तदाता ने रक्तदान की इच्छा जताई। इसके बाद शावित्री ब्लड बैंक पहुंचे। जहां पर उन्होंने रक्तदान किया और पीड़ित मरीज की जान बचाई।

रक्तविर युवा क्लब और सी स्काई फॉउड़ेशन की लोगो से आशा करती हैं कि कम से कम अपने परिवार के लिए रक्तदान करे अगर आप का कोई ऋषतेदार हैं, तो उसके लिए भी रक्तदान करे| रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हैं  रक्तदान की जब बारी आती हैं तो सारे ऋषतेदार आते तो हैं लेकिन कोई भी बीमारी का बहाना बना कर मरीज को देख कर चले जाते हैं और कहते हैं की कोई दिक्कत होगी तो बताना….. अगर कोई भी आदमी अपने परिवार ऋषतेदार य़ा किसी अन्य के लिए रक्तदान करता हैं तो उसे सी स्काई फॉउंड़ेशन के द्वारा सम्मानित किया जायेगा| इस समय ड़ेगु की बीमारी बहुत ज्यादा हैं, तो आप रक्तदान के लिए आगे आये रक्तदान मुहिम से जूडने के लिए हमारे संपर्क नंबर पर काल करे. मो. 7800565888

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *