राजघाट नदी के राप्ती तट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते एसपी नॉर्थ*

गोरखपुर

 

गोरखपुर।कार्तिक पूर्णिमा को लेकर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी गीडा थाना क्षेत्र के राप्ती नदी के राजघाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्वयं घाटों पर पहुंचकर आने वाले श्रद्धालुओं पर बराबर निगरानी बनाए हुए है।आज कार्तिक पूर्णिमा है इसका विशेष महत्व होता है इस दिन स्नान करने की परंपरा है इसको लेकर नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है इसको लेकर प्रशासन ने भी खास तैयारी की है सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था है
कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालु नदी में डूबकी लगाते हैं स्नान के लिए दूर- दूर से श्रद्धालु घाट पर पहुंचते हैं वहीं, इसको लेकर राप्ती में भी भारी भीड़ जुटती है स्नान के लिए श्रद्धालु पहुंचते हैं. एक दिन पहले से ही श्रद्धालुओ की भीड़ जुटने लगी थी।
वहीं, कार्तिक पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रशासन के तरफ से भी खास तैयारी की गई है चाक चौबंद की पूरी व्यवस्था है श्रद्धालुओं की सहायता और विधि-व्यवस्था के लिए एसडीएम के साथ पुलिस अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है घाटों पर गोताखोर एनडीआरएफ सिविल डिफेंस के स्वयंसेवक सहायता के लिए तैनात हैं।
बता दें कि कार्तिक का महीना भगवान विष्णु को समर्पित है कार्तिक पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु ने मत्स्य का अवतार धारण किया था, जिन्हें गवान विष्णु का प्रथम अवतार भी माना जाता है आमतौर पर इस दिन स्नान के बाद दीप-दान किया जाना चाहिए इस दीप-दान को दस यज्ञों के समान माना जाता है कार्तिक पूर्णिमा को देव दिवाली के नाम से भी जाना जाता है इस दिन पूजा-पाठ का विशेष महत्व होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *