संवाददाता- धर्मेन्द्र कुमार, झंगहा, गोरखपुर
नगर पंचायत मुंडेरा बाजार मे भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हिन्दु हृदय सम्राट स्वर्गीय कल्याण सिंह का बजरंग चौक पर तस्वीर लगाकर श्रध्दांजलि कर दो मिनट शोक मनाया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आनन्द शाही जी रहे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री आनन्द शाही जी ने कहा की कल्याण सिंह जी कहते थे संघ और भारतीय जनता पार्टी के संस्कार मेरे रक्त के हर बुद मे है जब मै मरू तो मेरी अंतिम यात्रा भाजपा के झंडे मे लिपट कर जाये। मेरी एक ही ख्वाहिश है राम मन्दिर मेरे आंखो के सामने बनते देखकर मरू दो सपना मोदी योगी जी ने पुरा किया पार्टी के सच्चे सिपाही थे उन्होने राम मंदिर के लिए मुख्यमंत्री का पद थोकर मार दिए ऐसे राम भक्त हनुमान थे कल्याण सिंह जी थे। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित नगर अध्यक्ष अवधेश जायसवाल मंडल अध्यक्ष योगेन्द्र जायसवाल सुरेश पासवान राम दुलारे जिला पंचायत सदस्य अनुप जायसवाल संदीप गुप्ता गोविंद भुज राजकुमार जायसवाल उमेश जायसवाल राजु चौरसिया राजन पांडेय मनीष सिंह गणेश वर्मा राकेश निषाद सतिराम निषाद नरसिंह सिंह संजय वर्मा रामेश्वर वर्मा आदि दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे।