कोरोना को लेकर देश भर में लंबे समय से दुख और विलाप का सा माहौल है। ऐसे में इससे प्रभावित हुए लोगों के लिए छोटी छोटी खुशियां भी बहुत मायने रखती है। इस बात को दिन रात मरीजों से घिरे रहने वाले अस्पताल के स्टाफ, डॉक्टर और नर्सों से ज्यादा कौन ही जान सकता है। ऐसे में वे अपने काम करते हुए मरीजों के लिए एक्ट्रा एक्टिविटी भी कर रहे हैं। इसके कई वीडियो सामने आए। ताजा वीडियो में नर्सों को कोविड वार्ड में डांस करते देखा गया। वे मरीज को ताली देते हुए झूमकर नाच रही हैं। वीडियो देखकर लगता है मानों ये स्टाफ अपने मरीजों को भरोसा दिलाना चाहता हो कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे और उन्हें निराश नहीं होना है।
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है और लोग इसपर लगातार शानदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अस्पतालों का मरीजों के साथ ये व्यावहार सकारात्मक माहौल तैयार करने में कारगर है।