अद्भुत केले का पेड़ बना चर्चा का विषय, जानकर हैरान हो जायेंगे आप..?

आजमगढ़ वायरल न्यूज़ विज्ञान & प्रौद्योगिकी

आजमगढ़: सगड़ी तहसील के हरैया ब्लाक अंतर्गत पहाड़पुर गाँव में इन दिनों केले का पेड़ चर्चा का विषय बना हुआ है| साधारण से दिखने वाले इस पेड़ को लोगों ने अद्भुत और दैवीय पेड़ करार दिया है| कारण कि इस केले के पेड़ के तने बीच से केले का घौद निकल रहा है|

बता दें कि आम तौर पर केले का घौद पेड़ के बीच से नीचे धरती की तरफ लटका हुआ है जिसमे केले निकले है| पहाड़पुर गाँव के निवासी ओमप्रकाश के बगीचे में लगे केले के दो पेड़ो के तनों के बीच से केले का घौद निकल रहा है|

बगीचे की देखभाल करने वाले संतोष सिंह का कहना हैं कि यह पेड़ बिहार से लाये है और फल के स्वाद को काफी मीठा होने के कारण बगीचे में केले के दो पेड़ लगाए| जिसमे से दो पेड़ो से अजीबोगरीब तरीके से घौद निकल रहा है| संतोष सिंह का कहना हैं कि इस प्रकार केले के घौद का निकलना उन्होंने पहले कहीं नही देखा| वहीं आसपास के लोग भी इस केले को देखने आ रहे हैं और इसे अनोखा और दैवीय केला बता रहे हैं| बहरहाल, केले के पेड़ को भगवान बृहस्पति का रूप मानकर उसकी पूजा करने की भारत मे काफी प्राचीन परंपरा है| ऐसे पेड़ो के तनों के बीच से केले का घौद निकलने वाला यह केला जिले में लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना हुआ है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *